Wednesday, 31 December 2014

मल मास के शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी (Paush month shukla paksha Putrda Ekadashi)




आज मल मास के शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी (Paush month shukla paksha Putrda Ekadashi) है। यह व्रत हमें अपने जीवनसाथी के साथ रखना चाहिए। हमें दशमी को केवल दोपहर तक ही भोजन करना चाहिए। एकादशी के दिन केवल जल लेना चाहिए। अगर व्रती मैं कमज़ोरी है तो संध्या काल मै फलाहार कर सकते हैं। द्वादशी तिथि को सूर्योदय तत्पश्चात भोजन करें।

यह सर्वमान्य है कि २५ धण्टे से ज़्यादा समय का व्रत रखने से शरीर में कफ नियंत्रित होता है, ख़ून का विषैलापन समाप्त होता है और कर्क रोग की कोशिकाये धुल जाती है। विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत को शास्त्रों एवं पुराणों में काफी महत्व दिया गया है। जो व्यक्ति एकादशी का व्रत करते हैं उनका शारीरिक स्वास्थ्य, लौकिक और पारलकिक जीवन संवर जाता है।  एकादशी व्रत रखने वाला स्वयं भी सुख पाता हैं और दूसरों को भी सुखी रहने मदद करता है।  

वैसे तो प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष मे आने वाली सभी एकादशी का व्रत रखना चाहिए पर हम केवल अपनी विशेष कामना की पूर्ति से सम्बन्धित व्रत भी रख सकते हैं। हर एकादशी व्रत किसी विशेष कामना की पूर्ति के लिए होता है।  मल मास के शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी (Paush month shukla paksha Putrda Ekadashi) का व्रत यशस्वी पुत्र प्राप्ति और परिवार के बच्चों मैं अच्छे संस्कार हेतु पति पत्नी द्वारा जोड़े में रखा जाता है। 

पुत्रदा एकादशी की कथा पद्म पुराण में वर्णित है। इस व्रत को दस विश्वदेव के कहने पर भद्रावती के राजा सुकेतु ने किया था। राजा सुकेतु प्रजा पालक और धर्मपरायण राजा थे। उनके राज्य में सभी जीव निर्भय एवं आन्नद से रहते थे, लेकिन राजा और रानी स्वयं यस्सवी पुत्र हीन थे। संयोगवश वहां उनकी मुलाकात ऋषि विश्वदेव से हुई    राजा ने अपना दु:ख विश्वदेव को बताया। राजा की दु:ख भरी बातें सुनकर विश्वदेव ने कहा राजन आप पष शुक्ल पक्ष की एकादशी का व्रत कीजिए, इससे आपको यशस्वी पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी। राजा ने ऋषि की सलाह मानकर व्रत किया और उनकी मनोकामना पूर्ण हुई। उनका राजकुमार बहुत ही प्रतिभावान और गुणवान हुआ वह अपने पिता के समान प्रजापालक और धर्मपरायण राजा हुआ।

धर्मराज युधिष्ठिर को श्री कृष्ण ने पोष माह की शुक्ल पुत्रदा एकादशी के विषय में ज्ञान दिया था। श्री कृष्ण कहते हैं जो इस व्रत का पालन करता है उसे ऐसे योग्य पुत्र का सुख प्राप्त होता है जो पिता एवं कुल की मर्यादा को बढ़ाता है।


Wednesday, 17 December 2014

Saphal Ekadashi

Today is 18th Dec day of Saphal Ekadashi Fast of Krishan Paksh of Poush month 2014. Saphal Ekadashi fast as the name itself suggests, is observed to attain success in life & bring divinity to our house. 

Saphala Ekadashi Vrat, can be observed on only fruits or only  on water as per our individual capacity.  It is opened after sunrise on next day of dwadashi. 

Fasting for any period longer than 24hours burn toxins, cancer cells, waste body tissue & fatty tissue to generate heat & energy for body.

Even Lord Krishna has described the importance of fasting on Ekadashi day:
अश्वमेधसहस्राणि राजसूयशतानि च । एकादश्युपवासस्य कलां नार्हन्ति शोडशीम् ।।
Meaning:Not even thousand Ashvamedha Yagas or hundred Rajasuya Yagas would match the fast on an Ekadashi Day.

It is believed that by keeping Ekadashi fast in the Paush month, we get blessing of Lord Vishnu for a joyous life ahead.

According to the legend, Lumbaka, a prince, used to question the supremacy Vishnu. Lumbaka even killed innocent animals for meat.

Once, on the day of Paush Ekadashi, he fell ill and hence, unknowingly observed the Ekadashi vrat by abstaining from food throughout the day. Next day, he felt better and therefore, he realized blessing of Lord Vishnu had cured him. Thus, he became a reformed & successful person.
CA Dinesh Gupta

Friday, 5 December 2014

कान पकड़ कर उठक बैठक



हमे स्कूल मै होमवर्क न करने पर कान पकड़ मुर्ग़ा बनना या उठक बैठक करना भुला नहीं होगा। 
अगर हमे अपने अध्यापक से ये सज़ा देने पर नाराज़गी है तो हम जानले हो सकता है कि आज हम जितने भी समझदार है वो उस दण्ड के कारण ही है। 
अमरीका मे हुई नवीनतम अनुसंधान से ज्ञात हुआ है कि इस प्राचीन योगिक क्रिया से हमारी बुद्धि का भरपुर विकास होता है।
भारत मै हर पुरानी सांस्कृति के पीछे गहरी विज्ञानिक सोच है।    

Thursday, 4 December 2014

भावनात्मक दमन और अकाल मृत्यु

नवीनतम अनुसंधान से पता चला है कि अपनी भावनाओं को लंबे समय तक दबाने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है।

हार्वर्ड विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने अमेरिका में एक अध्ययन में यह पाया कि जो लोग नियमित रूप से अपनी भावनाओं को दबाते है उन लोगों कि अकाल मृत्यु की संभावना साधारण लोगों कि तुलना मै एक तिहाई अधिक हो जाती है। 

शोधकर्ताओं ने पाया कि हम क्या सोच रहे है यह जताने मे असफलता से हृदय रोग से मौत के जोखिम मै 47 फीसदी और कैंसर से मरने के ख़तरे मै 70 प्रतिशत की वृद्धि होती है।  

मनोदैहिक अनुसंधान के जर्नल में प्रकाशित इस निष्कर्ष से ज्ञात हुआ कि भावनाओं को दबाने का दुश्परिणाम पहले जितना सोचा जाता था उससे कही अधिक गंभीर हैं । इन निष्कर्षों से भावनात्मक दमन और अकाल मृत्यु दर के बीच उच्च स्तर का सम्बन्ध मिला।

लोगों मै अपने ग़ुस्से को दबाने का सबसे बड़ा कारण दुसरो को परेशानी से बचाना पाया गया।  हम अपनी भावनाओं को दबाने के लिए ही शराब, सिगरेट या जंक फूड की मदद लेते है।

नकारात्मक विचारों को दबाने के तनाव से एड्रानालिन हार्मोन का ज़्यादा मात्रा मै रिसाव होता है जो शरीर मै उत्तेजना पैदा करता है और दिल और कैंसर के रोगों मै वृद्धि  करता है।

हम सब लोग छोटी उम्र में ही अपनी भावनाओं को छिपाना सीख लेते है जिसका नकारात्मक प्रभाव हमे पूरे जीवन मै भुगतना पड़ता है।  

दबी भावनाओ का ज़ाहिर होना स्वस्थ शरीर और सम्बन्धों के लिए बहुत आवश्यक है। परन्तु क्रोध और नाराज़गी कि अभिव्यक्ति हमे शांत और सभ्य तौर से ही करनी चाहिए। उत्तेजना से जतायी गयी दबी भावना हमे फ़ायदे के बदले ओर नुक़सान देती है। 

सीए दिनेश गुप्ता 

http://worldobserveronline.com/2013/09/07/dont-bottle-up-your-emotions-itll-knock-years-off-your-life-and-raise-cancer-risk-by-70-percent/?utm_source=taboola&utm_medium=referral

Monday, 1 December 2014

एकादशी का उपवास

आज भारत कैलेंडर के अनुसार शुक्ल  पक्ष की एकादशी (11 वीं) तिथि है। आज चंद्रमा अपने पूरे आकार का लगभग 70%  है।

हम सबको श्रद्धा से आज एकादशी का उपवास रखना चाहिए। आदर्श रूप से आखिरी भोजन एकादशी के पिछले दिन दोपहर 3:00 बजे से पहले खा लेना चाहिए। इस प्रकार एकादशी के दौरान पेट में कोई अनाज अदपचा नहीं बचेगा।  

उपवास तीन स्तर पर रखा जा सकता है १) निर्जल २) केवल पानी पर ३) केवल फल पर। सभी प्रकार के अनाज, पका भोजन और दुध आदि अनाज एकादशी उपवास के दौरान निषिद्ध है। उपवास के स्तर का निर्णय हमे अपनी क्षमता अनुसार लेना चाहिए।   

उपवास से शरीर में ग्लूकोज़ कम हो जाता है।  फिर अपचेय प्रकिया से हमारे शरीर मै विद्यामान विषाक्त पदार्थों और कैंसर की कोशिकाओं की खपत शुरू हो जाती है। इसके बाद हमारे शरीर में जमा वसा ग्लूकोज़ मै परिवर्तित होता है ।

एकादशी का उपवास अगले दिन सूर्योदय के बाद हल्का भोजन से खोलना चाहिए।उपवास खोलने का समय चन्द्र दशा की गणना के अनुसार निर्धारित होता है।

एकादशी उपवास के कारण हमारे शरीर में विद्यामान अतिरिक्त कैलोरी, विषाक्त पदार्थों, वसा और अम्लता के पाचन से  हमारी चिंता, क्रोध, ईर्ष्या और अहंकार दूर हो जाता है।

उपवास रखना सभी के लिए बहुत ही आध्यात्मिक, सेहतवर्धक एवं ज्ञानवर्धक है। यह हमे सामाजिक प्रभुत्व, व्यापार वृद्धि एवं धन लाभ भी देता है।

प्रत्येक माह दो एकादशी के उपवास आते है, एक शुक्ल पक्ष ओर दूसरा कृष्ण पक्ष। यह दोनों व्रतों का हमारी भारतीय संस्कृति मै महत्वपूर्ण स्थान हैं। वर्ष २०१५ की आख़री एकादशी दिनांक 18 दिसंबर (कृष्ण पक्ष) है।  

विष्णु देवता के सभी भक्त श्रद्धा के साथ इस व्रत को रखते है क्योंकि यह उपवास हमारे शरीर का संरक्षण करता है।  एकादशी पर उपवास अगर श्रद्धा के साथ रखा जाए तो पापों का मोचन करता है और मोक्ष की प्राप्ति हेतु मदद करता है।
सीए दिनेश गुप्ता

Friday, 28 November 2014

पेपर, स्टायरोफोम और प्लास्टिक के कपो का ख़तरा।


पेपर, स्टायरोफोम और प्लास्टिक के कपो का ख़तरा।  

वरुण नागपाल, टेक्नोपार्क में कार्यरत एक आईटी पेशेवर के पेट मै दर्द हो रहा था। सामान्य चिकित्सा जांच में कुछ भी गलत नहीं पाया गया, जबकि गहरी जांच से ज्ञात हुआ कि उसके पेट मै मोम और विषाक्त पदार्थों की काफ़ी मात्रा इकट्ठी थी।

खोज से पता चला कि वह अपने कार्यालय में पांच बार हर दिन चाय पीने के लिए मोम लेपित काग़ज़ के कप इस्तेमाल करता था । 

कागज के कप के हानिकारक साइड इफेक्ट की अनदेखी करते हुए, हम जरूरत से ज्यादा इन का प्रयोग कर रहे हैं। हम कई बार फोम कप या प्लास्टिक के कप से भी गर्म पेय पीते हैं पर ये और भी ज़्यादा घातक है।



पेपर कप

एक शताब्दी पहले पेपर कप का आविष्कार रोग संचरण कम करने के लिए कम लागत के उपाय के रूप मै किया गया था।

पेपर कप इन्सुलेशन और स्थायित्व के लिए मोम या पॉलीथीन के साथ लेपित हैं। एक कागज कप में गर्म पेय डालने से मोम पिघल कर हमारे गर्म पेय के साथ-साथ हमारे पाचन तंत्र में मिलते जाते है।

इन कागज के कप का उपयोग करते समय हमारे पेट और पाचन तंत्र मै मोम और ज़हरीले रसायनों की काफ़ी मात्रा इकट्ठी हो जाती है जो एक संदिग्ध कैसरजन भी है।

कागज का कप ज़्यादा तर प्लास्टिक के ढक्कन के साथ ही उपलब्ध होता है। प्लास्टिक के ढक्कन और गर्म तरल पदार्थ की रासायनिक प्रतिक्रिया से भोजन विषाक्तता ओर भी ज़्यादा फलती है। 

इन डिस्पोजेबल कागज के कप के निर्माण के लिए निश्चित मानक हैं जो यह सुनिश्चित करते है कि कागज के कप मै परोसे गए गर्म तरल पदार्थ विषाक्त नहीं हो जाए।

हालांकि, ज्यादातर निर्माता इन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते। पेपर कप उत्पादन की लागत को कम करने के लिए ये उत्पादक औद्योगिक मोम और हानिकारक प्लास्टिक का उपयोग करते हैं।

कप के जोड़ को मैलामाईन से चिपकाया जाता है जो हमारे गर्म पेय के साथ संपर्क में आते ही पिघलने लगता है।  फिर ये मैलामाईन हर घूंट के साथ हमारे शरीर मै जा कर हमें  गुर्दे की गंभीर बीमारी से पीड़ित करता है। 


 
फोम कप

स्टाईरीन फोम चाय के कप और खाद्य ट्रे बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है। 

स्टाईरीन फोम कप और खाद्य ट्रे को हम इस लिए सुरक्षित माते हैं, कि अगर वे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती तो भारत सरकार इनके उत्पादन की अनुमति कभी नहीं देती। भोजन को फोम कंटेनर मै माइक्रोवेव में गर्म  करने से भी उसकी विषाक्तता बढ़ती है। 

अगर हमें यह पता चले की फोम कप के उपयोग  के दौरान उसका वजन कम होता है तो हम हैरान हो जाएँगे। अगर हम तीन साल के लिए फ़ोम कप से दिन मै चार बार गर्म पेय पदार्थ पीते हैं, तो हम एक फोम कप के बार मात्रा की Styrene पी जाते है।

स्टाईरीन के कारण हम थकान, घबराहट, नींद में दिक्कत, कम प्लेटीलेट जैसी और कई गम्भीर बीमारी से पीडीत होते है।



प्लास्टिक के कप

चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार प्लास्टिक के कप में कोई भी गर्म पेय पीने से कैंसर होने की सम्भावना बढ़ती है। जब भी प्लास्टिक  गर्म पेय के साथ संपर्क में आता है, जब वह 52 प्रकार के कैंसर का कारण हो सकता है।

प्लास्टिक के कप की विषाक्तता के कारण पशुओं में प्रजनन सम्बन्धित रोग और मनुष्यों में हृदय  और मधुमेह के रोग होते है।



पर्यावरण दुष्परिणाम:

कागज के कप, स्टायरोफोम कप और ट्रे और प्लास्टिक के कप का पर्यावरण के लिए भी गंभीर ख़तरा है। कप बनाने में इस्तेमाल किया गया पॉलीथीन और मोम पेट्रोलियम से बनाया जाता है इसलिए ये कभी विघटित नहीं होते। 

दुनिया से हर वर्ष कागज के अरबों कपो की वास्तविक लागत है। इसको बनाने मै करोड़ों  टन लकड़ी और पानी बर्बाद होती है और लाखों टन कचरा पैदा होता है। कागज के कप के लिए इस्तेमाल किया गया हर पेड़ कटने से धरती पर प्रदूषण बढ़ता है।

अधिकांश कप बनाने मै उच्च गुणवत्ता वाला वर्जिन पेपरबोर्ड का ही उपयोग करते है।  हाल ही में, कुछ कॉफी की दुकानों ने पुनर्नवीनीकरण सामग्री के कप प्रयोग करने का दावा किया है। पर क्या ये सन्कल्प नयी लकड़ी की खपत को कम करता हैं? सरकारी एजेंसियों अधिकतम 10% पुनर्नवीनीकरण सामग्री और 90% नये कागज के इस्तेमाल की ही अनुमति देती है। 


समाधान के लिए:

इसके बारे में क्या किया जा सकता है? हम कार्यालय और कॉफी दुकानों पर अपने स्वयं के स्टेनलेस स्टील, चीनी मिट्टी या कांच के मग का उपयोग शुरू कर देना चाहिए। मात्र 25 बार इस्तेमाल के बाद स्टेनलेस स्टील के कप, कागज के कप से भी अधिक पर्यावरण के अनुकूल विकल्प बन जाता है।

इसलिए हम अपने पसंदीदा कॉफी बार मै जाने के समय अपने स्वयं के मग ले जाने शुरू कर देना चाहिए। हमे कागज, प्लास्टिक और फोम कप के वास्तविक खतरे के बारे में हमारे मित्रों को आगाह करना चाहिए।

कॉफी की दुकानों और सभी कार्यालयों मै अपने स्वयं के कप इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों और कर्मचारियों को कुछ वित्तीय प्रोत्साहन की भी पेशकश दी जानी चाहिए।

हम धन्य है कि भारत की संस्कृति में हम भंडारण, ठंडा करने और पीने के पानी के लिए मिट्टी के बर्तन पर पूरी तरह से निर्भर थे। पुराने समय मै हर समारोह मै पत्तल मै ही भोजन परोसने की प्रथा थी। एक बार उपयोग हो सकने वाले मिट्टी के कुल्ड में परोसा गया गर्म दुघ और चाय बहुत स्वादिष्ट भी लगती है। ये पर्यावरण के अनुकूल और इतनी आसानी से डिस्पोजेबल है।





सीए दिनेश गुप्ता जी-१८

"HANUMAN CHALISA" 40 couplets translation

 🙏🌹🙏   सुप्रभात 🙏🌹🙏

"HANUMAN CHALISA" 40 couplets translation by CA Dinesh Gupta

ये हनुमान जी के १२ नाम ,
01.श्री हनुमान  02.अंजनि सुत
03.  वायु पुत्र  04.महाबल
05.रॉमेस्ट   06.फाल्गुन सखा
07.पिगांक्ष   08.अमित विक्रम
09.उदद्धिक्रमण   10.सीता शोक विनाशन   11.लक्ष्मण प्राण दाता  
12.दशग्रीव दर्पहा

दोहा। 
श्रीगुरु चरण् सरोजरज, निजमनमुकुर सुधार।  
Dust of Shree RAM Feet Dust will purify my mind & soul

बरणौ रघुबर बिमल यश, जो दायक फलचार।
Let us narrate the Glory of Raghuvir and be blessed with four fruits of Sprituality (Dharam), Prosperity (Arth), Pleasure (Kam), & Salvation (Moksh)

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार
Let us prey to son of wind god Hanuman with humility & innocence. 

बल बुद्धिविद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार
O Hanuman please give me Strength, Wisdom, Knowledge & remove all my problem & weaknesses.

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जै कपीस तिहुँलोक उजागर। १
O Hanuman victory to you. You are ocean of Wisdom & Virtues,
You are Lord of Monkeys & enlightener of all three World.

रामदूत अतुलित बलधामा
अंजनि-पुत्र पवन-सुत नामा। २
O Hanuman You are messenger of Shree Ram and possess immense Strength,
Your mother is Anjani & your father is the Wind God.

महाबीर बिक्रम बजरंगी 
कुमति निवार सुमति के संगी। ३
O Hanuman you are most brave, U are alway victorious & strong as thunderbolt,
O Hanuman you dispel evil thoughts and align everyone with good sense.

कंचन बरण बिराज सुबेशा ।
कानन कुंडल कुंचित केशा ॥४
You are alway dressed so neatly in a Golden Attire,
You wear golden ear-rings & have beautiful curly hair.

हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै ।
काँधे मूँज जनेऊ साजै ॥५
You hold thunderbolt weapon in one hand & Aum flag in other hand,
You wear sacred pledge thread across your shoulder

शंकर-सुवन केशरी-नन्दन ।
तेज प्रताप महा जग-वंदन ॥६
You are incarnation of Lord Shiva & son of mother Kesari,
You are adored for great strength and courage by all.

विद्यावान गुणी अति चातुर ।
राम काज करिबे को आतुर ॥७
You are learned, virtuous &  wise,
You are always eager to be of any service to Shree Rama.

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया ।
रामलषण सीता मन बसिया ॥८
You delight in listening glories of Shree Ram,
You have thought of Rama, Lakshman & Sita in your Heart.

सूक्ष्म रूपधरि सियहिं दिखावा ।
विकट रूप धरि लंक जरावा ॥९
You appeared before Devi Sita assuming a minuscule form,
You burnt Lanka in awesome form

भीम रूप धरि असुर सँहारे ।
रामचन्द्र के काज सँवारे ॥१०
You assumed a gigantic form to destroyed Demons,
Thereby accomplishing task of Shree Ram.

लाय सजीवन लखन जियाये
श्री रघुबीर हरषि उर लाये। ११
You brought Sanjivini herb to revive Lakshman,
For this brave act Shree Ram embraced you overflowing with Joy.

रघुपति कीन्ही बहुत बडाई ।
तुम मम प्रिय भरतहिसम भाई ॥१२
Shree Ram praised you greatly,
and said: "You are as dear to me as my brother Bharat".

सहस बदन तुम्हरो यश गावैं ।
अस कहि श्रीपति कण्ठ लगावैं। १३
Thousands of living beings are chanting hymns of your glories"
Even Shree Ram said this embracing Hanuman lovingly.

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीशा ।
नारद शारद सहित अहीशा ॥१४
You have virtue of Sanaka, Lord Brahma, Narada, Devi Saraswati, Seshnag and other sages and gods

यम कुबेर दिगपाल जहाँते
कवि कोविद कहि सकैं कहाँते। १५
Yam, Kuber, Digpal come to you for protection,
Your glories can't be fully described by any poets & scholars 

तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा ।
राम मिलाय राजपद दीन्हा ॥१६
You rendered a great Help to Sugriv.
You introduced him to Ram & got back his Kingdom

तुम्हरो मंत्र विभीषण माना ।
लंकेश्वर भये सब जग जाना ॥१७
Vibhisan followed your advice,
Whole world knows that he became the King of Lanka.

युग सहस्र योजन पर भानू ।
लील्यो ताहि मधुर फल जानू ॥१८
Sun which is at distance of 12000(1 Yug) x 1000(1 Sahstr) c 12.8 Km(1 Yojan) = 15.36 crore KM (Tulsi wrote this correctly in 15th century but European could calculate this only 200years later) 
You swallowed Sun mistaking it to be just a Sweet Fruit.

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं ।
जलधि लाँधि गये अचरजनाहीं ॥१९
Carrying Lord Shree Ram ring in your mouth,
You crossed ocean but considering your valour there is even no Wonder in that.

दुर्गम काज जगत के जेते ।
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते ॥२०
All the difficult tasks in this world,
Are rendered easy when we seek your blessings.

राम दुआरे तुम रखवारे ।
होत न आज्ञा बिन पैसारे ॥२१
You are the gate-keeper of Shree Ram's Kingdom,
No one can enter it without your permission.

सब सुख लहै तुम्हारी सरना ।
तुम रक्षक काहू को डरना ॥२२
Those who come in you protection enjoy all happiness,
When you are the protector, what is there to Fear?

आपन तेज सम्हारो आपै ।
तीनों लोक हाँकते काँपै ॥२३
You alone can control your dynamism,
When you roar entire sky, ground & underground tremble.

भूत पिशाच निकट नहिं आवै ।
महाबीर जब नाम सुनावै ॥२४
Ghosts and evil-spirits will not come near,
When one utters the name of Mahavir Hanuman.

नाशौ रोग हरै सब पीरा ।
जपत निरन्तर हनुमत बीरा ॥२५
You destroy all diseases and remove all pains,
Let us utters name of Hanuman regularly.

संकट से हनुमान छुडावै ।
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै ॥२६
Hanuman frees us from all difficulties,
When we pray to Hanuman with mind, deed and words.

सब पर राम तपस्वी राजा ।
तिनके काज सकल तुम साजा ॥२७
Shree Ram is king who is full of devotion & penance.
You fulfill all works & desire of Shree Ram.

और मनोरथ जो कोइ लावै ।
सोइ अमित जीवन फल पावै ॥२८
All devotees who come to you  with any Desires,
All are blessed & get the highest fruit of Life

चारों युग परताप तुम्हारा ।
है परसिद्ध जगत उजियारा ॥२९
Your glory will prevails in all the four ages.
And your fame radiates throughout the World.

साधु संत के तुम रखवारे ।
असुर निकंदन राम दुलारे ॥३०
You are the saviour of the Saints and Sages.
You destroy the Demons and you are Beloved of Shree Ram.

अष्टसिद्धि नव निधि के दाता ।
अस बर दीन जानकी माता ॥३१
You can bless your devotees with Eight divine powers & Nine devotions.
Janaki Sita Mata blessed you with this power.

राम रसायन तुम्हरे पासा ।
सदा रहो रघुपति के दासा। ३२
You hold the essence of devotion to Shree Ram
You will always will remain as saviour of Raghupati Ram

तुम्हरे भजन रामको पावै
जन्म जन्म के दुख बिसरावै। ३३
Through devotion to you, we get blessing of Shree Ram
You free devotees from all sorrows of this life & future life.

अन्त काल रघुपति पुर जाई ।
जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई ॥३४
When your devotee go to abode of God.
There they will receive same salvation as Devotees of Hari

और देवता चित्त न धरई ।
हनुमत सेइ सर्व सुख करई ॥३५
Even without worshipping any Other Deities,
One gets all happiness by worshiping Hanuman.

संकट हरै मिटै सब पीरा ।
जो सुमिरै हनुमत बल बीरा ॥३६
All difficulties & sorrows are removed,
For devotees who pray to the Powerful Hanuman.

जै जै जै हनुमान गोसाई ।
कृपा करहु गुरुदेव की नाई ॥३७
Victory, Victory, Victory to Hanuman,
Please shower your blessing on us as our Supreme Guru.

जोह शत बार पाठ कर जोई ।
छुटहि बन्दि महासुख होई ॥३८
All those reciting these forty  couplets minimum 100 times,
Will get relief from worldly bondage and will get great happiness.

जो यह पढै हनुमान चालीसा ।
होय सिद्धि साखी गौरीसा ॥३९
Those who recite the Hanuman forty couplets
Lord Shiv guarantees that he will be Divine & Perfect

तुलसीदास सदा हरि चेरा ।
कीजै नाथ हृदय महँ डेरा ॥५०
Tulsidas who is always the servant of GOD, 
He prays to Hanuman to keep him in his Heart.

दोहा
पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप
Son of Wind please remove our all difficulties,
& your form is so auspicious. 

रामलषन सीता सहित,हृदय बसहु सुरभूप
O Hanuman with Ram,  Lakshman and Sita Mata please dwell in my heart.

🙏🙏 सुप्रभात 🙏🙏

Thursday, 27 November 2014

DANGERS OF PAPER, STYROFOAM & PLASTIC CUPS


DANGERS OF PAPER, STYROFOAM & PLASTIC CUPS


Varun Nagpal, an IT professional working in Technopark, was having an upset stomach. While normal medical checks revealed nothing wrong in him, deeper probes revealed that his stomach had collected significant amounts of wax & toxins. 

Doctors identified the villian, the ordinary disposable paper cups he used for drinking his tea at his office pantry five times every day. 

In modern times, we are excessively using disposable paper cups in exchange for our convenience while ignoring its harmful side effects. If we drink any hot drink from a foam cup or plastic cup it is even more lethal.



Paper cups

A century ago paper cups were invented as a simple cost-effective innovation that reduced disease transmission. 

Paper cups are coated with polyethylene for insulation and durability. Low quality paper cup are coated with wax to prevent paper getting soaked.

Every time we pour hot beverage in a Paper cup usually with a plastic lid a bit of wax and toxic chemicals melt and get into your digestive tract along with our hot drink. 

Our stomach and digestive tract collect significant amounts of wax and chemicals while using these paper cups daily. In the long run, his can lead to gastrointestinal disorders and other health issues. In addition, it is a suspected carcinogen. 

All paper cup lids leads to chemical poisoning by reaction of hot fluids with plastic. There are definite standards to follow while manufacturing these disposable paper cups. This ensures that paper cups do not become toxic when soaked in hot liquids. 

However, most manufacturers do not follow these guidelines. In order to reduce the cost of paper cups production, they can use industrial wax and harmful waste plastic, which again may not meet the standards

When melamine adhesive on the seam of the cup comes into close contact with our hot drink it begins to dissolve & it's trace make their way into our drink in the cup. These melamine then invades your body with each sip. Over time, the chemicals from the adhesive accumulate in your body, leading to serious illness, including potential kidney failure.



Foam Tea Cup

Styrene is used to make polystyrene foam plastic cup and foam food trays & packages. These include coffee cups, soup bowls and salad boxes, flight lunch packs etc.

Because polystyrene foam cup & food containers are so common we  assume they are safe, and that GOI agency, would not allow a health-threatening product to be marketed to the public. 

We will be shocked to know that the foam cups apparently lose weight during the time they are at use. The studies showed that tea with lemon produced the most reduction in the weight of the foam cup.

When we pour hot drink in our foam cup migration of styrene into the beverage can be as high as 0.025% for a single use. If we drink beverages from polystyrene cups four times a day for three years, we may have consumed about one foam cup's worth of styrene along with our hot drink.

Reheating food is foam containers in microwave increases threat of toxicity. There is still a toxin threat even if we heat those food items in a conventional oven.

Polystyrene built up can adversely affect humans in a number of ways fatigue, nervousness, difficulty in sleeping, low platelet, lymphatic abnormalities and carcinogenic effects. 



Plastic Cups

Medical experts suggest following for avoiding cancer :
1.Do not take tea or any other hot drinks in plastic cups.
2.Do not heat foodstuffs in a microwave in a plastic container. 

REMEMBER when plastic gets into contact with heat, it produces chemicals which may cause 52 types of cancer. 

Toxicity due to plastic cups have shown to interfere with reproductive development in animals and has been linked with cardiovascular disease and diabetes in humans.


Environment cost :

These paper cups, styrofoam cups & trays and plastic cups also have harmful effects on the environment. 

Most of these disposable products do not decompose in a landfill. The polyethylene that is used in preparing many brands of cups is made from petroleum or natural gas. It is not biodegradable therefore accumulates. 

Moreover, this plastic resin prevents recycling of paper cups, which in turn demands more paper, harming the environment again, in the form of deforestation. 

If we are talking about resource use, manufacturing paper cups requires many trees while processing consumes energy, water, and chemicals. 

The real cost of billions of paper cups used yearly by world is nearly losing millions of tons of wood, wasting billions of gallons of water, and generating millions kilogram of waste. 

Every tree used for paper cups is also removed from the ecosystem and can no longer absorb carbon dioxide, produce oxygen, or filter groundwater leading to greater pollution. 

Most cups use high-quality bleached virgin paperboard. Recently, some coffee shops have claimed cups with recycled content. While these do reduce new wood consumption, they may be hyped more than merited. 

Govt agencies world wide regulates recycled content to ensure cup safety to 10% recycled content and 90% new paper is the maximum allowed.



Solution to  :

So what can be done about it? We must start using our own stainless steel, ceramic mug or glass container at office & coffee outlets. Study show that stainless steel cups become more environmentally friendly options once they have been used 25 times.

So we should start bringing our own mug to your favorite coffee bar. We should also warn our friends about the very real danger of paper, plastic & foam cups.

Coffee shops & all offices should offer some financial incentive to customers or staff who fill their own cup. 

In our blessed Bharat culture we used to depend entirely on Mithi containers for storing, cooling & drinking water. Even hot drinks like tea is so tasty when served in single time use Mithi Kulad. These were environmentally friendly & so easily disposable.